Petrol Price Hike: बहुत बुरे हालात से गुजर रहे पाकिस्तान की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। आटा की महंगाई से जूझ रही जनता को अब पेट्रोल भी महंगे दाम पर खरीदना होगा।
सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 35 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, देश के आर्थिक हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल के माजूदा दाम से 50 रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूरे पाकिस्तान में 29 जनवरी सुबह 11 बजे से पेट्रोल के दाम में 35 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई हैं। इसके बाद प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 249.80 हो जाएगा। जबकि हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपए प्रति लीटर, हल्का डीजल तेल 187 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपए में पिछले सप्ताह गिरावट आई है और अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं।