होली पर Vi यूजर्स के लिए बडी खुशखबरी, कंपनी ने इन प्लान्स पर दिया बंपर ऑफर

होली पर Vi यूजर्स के लिए बडी खुशखबरी, कंपनी ने इन प्लान्स पर दिया बंपर ऑफर
होली पर Vi यूजर्स के लिए बडी खुशखबरी, कंपनी ने इन प्लान्स पर दिया बंपर ऑफर

Holi Recharge Plan Offer: वोडाफोन-आइडिया यानी vi ने अपने यूज़र्स के लिए होली के मौके पर कुछ खास ऑफर्स दिए हैं। वीआई का यह ऑफर 21 मार्च, 2024 से लागू किया जा रहा है और यूज़र्स को इसका फायदा 1 अप्रैल 2024 तक होगा। इन ऑफर्स में कई प्लान्स की कीमतों में कटौती और बोनस डेटा शामिल है। आइये जानते हैं वीआई के लेटेस्ट ऑफर्स के बारें में। 16GB RAM और 120Hz डिस्प्ले के साथ Xiaomi Civi 4 Pro की हुई एंट्री, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन

₹1449 प्रीपेड प्लान : कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान की कीमत में 50 रुपये की कटौती की है। इसमें 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है और इसमें 30जीबी बोनस डेटा भी मिलेगा।

₹699 प्रीपेड प्लान : इस प्रीपेड प्लान में कंपनी ने 50 रुपये की छूट ऑफर की है। इसमें 3जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। 56 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कोई एक्सट्रा डेटा नहीं मिलता।

₹ 3199 प्रीपेड प्लान : इस प्लान में कंपनी ने 100 रुपये की छूट ऑफर की है। इसमें हर रोज 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एक साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 50GB बोनस डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

₹ 2899 और ₹ 3099 प्लान : वीआई इन दोनों प्लान में भी 50GB का बोनस डेटा दे रही है। इसके अलावा 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 25% एक्सट्रा डेटा, और 181 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50% एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा।

अब भारत में धूम मचाएगा रियलमी यह सस्ता 5G फोन, चार्जिंग सेगमेंट में सबसे तेज

अब भारत में धूम मचाएगा रियलमी यह सस्ता 5G फोन, चार्जिंग सेगमेंट में सबसे तेज
अब भारत में धूम मचाएगा रियलमी यह सस्ता 5G फोन, चार्जिंग सेगमेंट में सबसे तेज

Realme का एक किफायती 5G फोन अब भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme 12x 5G की, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में Realme 12X 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ चीन में लॉन्च किया गया था।

अब खबर है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने फोन के भारत लॉन्च होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए हिंट दिया गया है कि Realme 12X 5G को भारतीय बाजार में अपने चीनी वर्जन की तुलना में कुछ बदलावों के साथ उतारा जाएगा। इसके Realme 11X 5G की जगह लेने की उम्मीद है, जिसे अगस्त 2023 में देश में लॉन्च किया गया था।

सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन!

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 12X 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में कंपनी आधिकारिक तौर भारतीय वेरिएंट को टीज कर सकती है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि हालांकि चीन में फोन 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन भारत में इसके 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। दावा है कि 30 मिनट में फोन जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। Realme 12X 5G के भारतीय वेरिएंट में भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी बात कही गई है और यह सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग की पेशकश करने वाला मॉडल हो सकता है।

भारतीय वेरिएंट में डायनामिक बटन भी होगी

रिपोर्ट के अनुसार, Realme 12X 5G भारतीय वर्जन में एक डायनामिक बटन की सुविधा भी होगी, जैसा कि Realme 12 5G पर देखा गया था। यह अलग-अलग कामों के लिए शॉर्टकट बटन का काम करेगा, जैसे डीएनडी और एयरप्लेन मोड को इनेबल या डिसेबल करना, या कैमरा शटर, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड जैसे कामों को कंट्रोल करना।

Realme 12X 5G को कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन साइट (BIS) पर भी देखा गया था जो इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट देता है। यह मॉडल नंबर RMX3997 के साथ ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी दिखाई दिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Realme 12X 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

रियलमी 12X 5G का चीनी वर्जन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे वर्चुअल 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है और इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में 6.67-इंच 120 हर्ट्ज फुल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन और 8-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग भी है।

चीन में, Realme 12X 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होता है, जबकि इसका 12GB+512GB वेरिएंट CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) में लिस्टेड है। इसे ब्लैक जेड और ब्लू बर्ड जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Airtel यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब रिचार्ज खत्म होने के बाद भी चलेंगा इंटरनेट और होगी फोन पर बात, जाने

Airtel यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब रिचार्ज खत्म होने के बाद भी चलेंगा इंटरनेट और होगी फोन पर बात, जाने
Airtel यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब रिचार्ज खत्म होने के बाद भी चलेंगा इंटरनेट और होगी फोन पर बात, जाने

दूरसंचार की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को होली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ग्राहकों के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस लेकर आई है। इस सुविधा के तहत कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑल इंडिया कॉलिंग का लाभ दे रही है।

Airtel ने कहा कि वैलिडिटी लोन सुविधा के तहत, एयरटेल ग्राहक बिना किसी रिचार्ज के 1 दिन के लिए वैध 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस को ऐसे करें एक्टिवेट

एयरटेल ग्राहक प्री-कॉल घोषणा के रूप में आईवीआर चैनल के माध्यम से या यूएसएसडी कोड *567*2# डायल करके या वैधता समाप्त होने पर सीएलआई 56323 से भेजे गए इंटरएक्टिव एसएमएस पर “1” का उत्तर देकर वैलिडिटी लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं।

एयरटेल एक दिन की वैधता वाले लोन की वसूली ग्राहक द्वारा किए गए अगले वैधता पैक रिचार्ज से करेगा, रिचार्ज के बाद संबंधित प्रीपेड रिचार्ज से एक दिन की वैधता कम हो जाएगी।

इन प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगी इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस

एयरटेल के अनुसार, इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ आपको इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस मिलेगी। लिस्ट में 155 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये, 209 रुपये, 239 रुपये, 265 रुपये, 289 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये हैं। 329 रुपये, 359 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 455 रुपये, 479 रुपये, 489 रुपये, 499 रुपये, 509 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये, 839 रुपये, 869 रुपये , 999 रुपये, 1499 रुपये, 1799 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये वाला प्लान शामिल है।

जियो के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, IPL 2024 से पहले कंपनी ने धन धना धन ऑफर किया पेश, तीन गुना इंटरनेट स्पीड दे रहे फ्री

जियो के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, IPL 2024 से पहले कंपनी ने धन धना धन ऑफर किया पेश, तीन गुना इंटरनेट स्पीड दे रहे फ्री
जियो के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, IPL 2024 से पहले कंपनी ने धन धना धन ऑफर किया पेश, तीन गुना इंटरनेट स्पीड दे रहे फ्री

Jio AirFiber Plus Dhan Dhana Dhan Offer: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर का ऐलान कर दिया है। AirFiber Plus यूजर्स के लिए रिलायंस जियो नया धन धना धन ऑफर (Dhan Dhana Dhan offer) लेकर आई है।

टेलिकॉम कंपनी नए ऑफर के साथ नए और मौजूदा ग्राहकों को 60 दिनों के लिए एयरफाइबर सर्विसेज की तीन गुना तक स्पीड ऑफर कर रही है।

बता दें कि जियो का यह स्पेशल ऑफर IPL 2024 शुरू होने से पहले आया है। टाटा आईपीएल 2024 को जियोसिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बताते हैं जियो एयरफाइबर प्लस स्पीड बूस्टर ऑफर के बारे में…

जियो एयरफाइबर यूजर्स को फ्री में तीन गुना इंटरनेट स्पीड

जियो एयरफाइबर प्लस धन धना धन ऑफर (स्पीड बूस्टर ) में सभी जियो एयरफाइबर यूजर्स को तीन गुना इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस ऑफर की वैलिडिटी 60 दिन है और इसका फायदा 16 मार्च 2024 से मिलना शुरू हो गया है। जानें जियो एयरफाइबर यूजर्स को मिलने वाली स्पीड लिमिट के बारे में…

30Mbps वाले बेस प्लान में 100Mbps स्पीड मिलेगी। वहीं 100Mbps वाले प्लान में 300Mbps, 300Mbsp स्पीड वाले प्लान में 500Mbps और 500Mbps स्पीड वाले प्लान में 1Gbps स्पीड मिलेगी।

सफल रिचार्ज करने के बाद नए जियो एयरफाइबर यूजर्स ऑटोमैटिकली बूस्टेड स्पीड पर अपग्रेड हो जाएंगे। वहीं मौजूदा यूजर्स को जियो की तरफ से स्पीड अपग्रेड का एसएमएस और ईमेल से कन्फर्मेशन मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ 6 महीने या 12 महीने वाले जियो एयरफाइबर प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए ही है।

गौर करने वाली बात है कि स्पीड बूस्टर ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर उन जियो एयरफाइबर यूजर्स के लिए जो 5G-बेस्ड FWA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि इस ऑफर का फायदा जियो फाइबर यूजर्स को नहीं मिलेगा। जियो फाइबर यूजर्स को FTTH (Fiber To The Home) नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, जियो 5जी सिम कार्ड भी इस ऑफर में शामिल नहीं है।

जियो का कहना है कि स्पीड बूस्टर ऑफर से एयरफाइबर यूजर्स IPL 2024 का बेहतर मजा ले पाएंगे। JioCinema इस बार आईपीएल 2024 का आधिकारिक OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। प्लेटफॉर्म पर टूर्नामेंट के सभी मैच 4K रेजॉलूशन में फ्री स्ट्रीम होंगे। यूजर्स 4K रेजॉलूशन सपोर्ट वाले टीवी और डिस्प्ले पर हाई रेजॉलूशन में मैच देख सकते हैं।

OnePlus ला रहा अपना सबसे सस्ता 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला धासू स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

OnePlus ला रहा अपना सबसे सस्ता 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला धासू स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च
OnePlus ला रहा अपना सबसे सस्ता 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला धासू स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

गैजेट डेस्क। बदलते ज़माने में सभी मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल फोन को एक नया रूप दे रहे है, वही आपको बता दे की वनप्लस की नॉर्ड सीरीज में भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है, क्योंकि इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत कम होती है और भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र्स की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में यूज़र्स को मिडरेंज सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड के फोन्स का एक अच्छा विकल्प मिल जाता है।

आखिर कब हो रहा यह मोबाइल लॉन्च

अब सब मोबाईल फोन अपने अपने मोबाईल की लॉन्च डेट फिक्स कर देते है उसी प्रकार से इस मोबाईल फोन की लॉन्च डेट फिक्स हो चुकी है और वो है 1 अप्रैल को लॉन्च होगा फोन इस बार कंपनी अपनी नॉर्ड स्मार्टफोन के लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए OnePlus Nord CE4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में यह फोन 1 अप्रैल की शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लांच होने से पहले ही ग्राहकों में बहुत ही तेजी से उत्सुकता है।

स्पेस को किया गया है कम

जैसे की आपको पता ही होंगे की मोबाईल फोन को अधिक प्रीमियम बनाने के लिए और लुक को अच्छा दिखने के लिए कई मोबाईल फोन अपने स्पेस को काम कर देते है, इसलिए OnePlus Nord CE4 में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

One Plus कैमरा और डिजाइन

सबसे पहले कोई भी व्यक्ति अगर मोबाईल फोन लेने के बारे में सोचता है तो आपको बता दे की वह व्यक्ति मोबाईल फोन एक कैमरे के बारे में जरूर पता करता है इस फोन के टीज़र को देखकर पता चला है कि फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप और एक एलईडी लाइट दी जाएगी। हालांकि, अभी तक इस फोन के कैमरा फीचर्स का पता नहीं चला है। इसके अलावा इस फोन के स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।

इन आधनिक फीचर्स से रहेगा लेस

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फोन में 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह वनप्लस नॉर्ड लाइनअप का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा। इस अपकमिंग फोन की कुछ अन्य डिटेल्स का खुलासा 21 मार्च को किया जाएगा। चिपसेट और ओएस का चला पता OnePlus Nord CE4 के चिपसेट की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया था, जिसमें इस फोन में सिंगल-कोर में 1,135 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,037 स्कोर किया था। इस चिपसेट का अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.63Ghz था।

बंपर डिस्काउंट में मिल रहा 64MP कैमरा वाला यह Realme Phone, इस जगह लगी पड़ी है ग्राहकों की भीड़

realme-gt-neo-6-gt-5-image-feat
realme-gt-neo-6-gt-5-image-feat

अगर आप एक पॉकेट-फ्रेंडली एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे थे, तो अब सही समय आ गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई सारे एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं।

आपको केवल इन ऑफर्स का लाभ उठाते समय इनके बारे में जागरूक रहना है। ऐसा ही एक ऑफर वर्तमान में अमेज़न Realme Narzo N55 पर दे रहा है। कुछ डिस्काउंट ऑफर्स अप्लाई करने के बाद आप इस फीचर-रिच स्मार्टफोन को बेहद सस्ती कीमत में घर ले जा सकते हैं। आइए इन ऑफर्स की डिटेल्स और फोन के स्पेसिफिकेशन्स नीचे देखते हैं।

Realme Narzo N55 Amazon Deal

अमेज़न इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पर बढ़िया डील ऑफर कर रहा है। इस हैंडसेट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट की असली कीमत 14,999 रुपए है और अभी इस पर सीधे 27% की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 10,990 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यहाँ बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। इन ऑफर्स के साथ आप इस फोन की कीमत को काफी हद तक और भी घटा सकते हैं।

Narzo N55 Bank, Exchange Offers

अमेज़न HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए इस फोन की खरीदारी पर 150 रुपए तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 10,350 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

Narzo N55 Specs

Realme Narzo N55 में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 64MP का मेन सेन्सर और 2MP डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।

हैंडसेट मीडियाटेक हीलिओ G88 चिपसेट से लैस है। यह 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है। डिवाइस में एक 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

काम की खबर: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 जुलाई के बाद से सिम कार्ड पोर्ट कराना हो जाएगा मुश्किल, बदल जायेंगे नियम

काम की खबर: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 जुलाई के बाद से सिम कार्ड पोर्ट कराना हो जाएगा मुश्किल, बदल जायेंगे नियम
काम की खबर: मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 जुलाई के बाद से सिम कार्ड पोर्ट कराना हो जाएगा मुश्किल, बदल जायेंगे नियम

ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) समय-समय पर सिम कार्ड से जुड़े नियमों को अपडेट करता है ताकि यूजर्स किसी धोखाधड़ी के शिकार न हो और उनकी सिम का गलत इस्तेमाल न हो सके। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों की मनमानी पर ट्राई नजर रखता है। इसी कड़ी में अब मोबाइल यूजर्स के लिए अपनी सिम पोर्ट करना मुश्किल भरा काम हो सकता है।

सिम कार्ड को लेकर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है। नए अपडेट के मुताबिक, अब नया सिम लेने के 7 दिन के भीतर ही पोर्ट नहीं कराया जा सकता है। मोबाइल यूजर्स के लिए सिम को लेकर ये नए नियम 1 जुलाई से लागू होंगे।

ट्राई का यह ताजा अपडेट टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Department of Telecommunications) के सुझाव के बाद लागू किया गया है। अगर कोई यूजर पुरानी सिम, खराब या चोरी होने पर एक नया फिजिकल सिम लेता है तो पहले की तरह नए टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं किया जा सकेगा।7 दिन की अवधि पूरी होने पर ही ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर में बदलाव कर सकता है।

सिम से जुड़े घोटालों पर नकेल

दरअसल, सिम को लेकर नए नियम इसलिए लाए गए हैं ताकि सिम से जुड़े स्कैम को रोका जा सके। ट्राई की ओर से कहा गया है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability) और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत इस्तेमाल हो रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इन सुविधाओं को लेकर स्कैमर्स तेजी से एक्टिव हो रहे हैं, इस कारण देश में कई ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है।

7000 रूपये में मिल रहा Tecno Spark 20C Smartphone, शानदार ड्यूल कैमरा के साथ मिलेंगे खास फीचर्स

7000 रूपये में मिल रहा Tecno Spark 20C Smartphone, शानदार ड्यूल कैमरा के साथ मिलेंगे खास फीचर्स
7000 रूपये में मिल रहा Tecno Spark 20C Smartphone, शानदार ड्यूल कैमरा के साथ मिलेंगे खास फीचर्स

Tecno Spark 20C: शॉपिंग साइट अमेज़न पर स्मार्टफोन होली स्टोर (Smartphone Holi Store) की शुरुआत हो चुकी है। इस ऑफर के तहत यहां से आप कई अलग कंपनियों के मोबाइल फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

वहीं अगर आप ज्यादा बजट नहीं तो आपको यहां टेक्नो ब्रांड के एक फोन को ऑफर को सस्ती कीमत में खरीदने का ऑफर कर रही है। इस हैंडसेट का नाम Tecno Spark 20C हैं, जिसे आप कम दम पर घर ला सकते हैं। इसमें आपको 128जीबी स्टोरेज के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा देखने को मिलता है। आइए, जानें इसके ऑफर्स क्या कुछ हैं?

Tecno Spark 20C की देखें खूबियां

प्रोसेसर– टेक्नो का यह फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले– कंपनी ने इसमें 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी हैं। जो आईफोन जैसे डायनैमिक आइलैंड फीचर में आती है।

रैम और स्टोरेज– टेक्नो का नया फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं। इसमें वर्चुअल रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा– टेक्नो का यह फोन 50MP AI सेंसर के साथ आता है। जिसे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा के साथ आता है।

बैटरी– पावर के लिए इस डिवाइस में 5,000 mAh बैटरी और 18W की चार्जिंग सपोर्ट में है।

कनेक्टिविटी– इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए हैं।

कलर– ये Magic Skin Green (leather), Mystery White, Alpenglow Gold और Gravity Black कलर ऑप्शन में आता हैं।

Tecno Spark 20C की कीमत और ऑफर्स क्या है?

इसके कीमत की बात करें तो अमेज़न बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। जिसे डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। याद रखें कि कीमत बैंक ऑफर और सारी डील मिलाने के बाद की है।

कहां से करें फोन की खरीदारी

Tecno Spark 20C के इस फोन की खरीददारी आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। जहां कई एक से एक 5G स्मार्टफोन को आप अपनी पसंद के हिसाब से भी खरीद सकते है।

Vi के एक प्लान से उड़ी Airtel और Jio की नींदें, सिर्फ 169 रुपये वाले प्लान में मिल रहा इंटरनेट और कई ऑफर्स

Vi के एक प्लान से उड़ी Airtel और Jio की नींदें, सिर्फ 169 रुपये वाले प्लान में मिल रहा इंटरनेट और कई ऑफर्स
Vi के एक प्लान से उड़ी Airtel और Jio की नींदें, सिर्फ 169 रुपये वाले प्लान में मिल रहा इंटरनेट और कई ऑफर्स

टेक डेस्क, अगर आप देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के यूजर हैं तो हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, Vi ने एक नया और सस्ता प्लान पेश किया है। इस नए रिचार्ज प्लान की खासियत यह है कि इसमें आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइए आपको Vi के नए प्रीपेड प्लान की पूरी जानकारी देते हैं।

Vi का नया प्लान

वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के लिए नया 169 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। वहीं, यह सस्ता रिचार्ज प्लान 28 दिनों के बजाय 30 दिनों की पूरी वैधता प्रदान करता है। प्लान के साथ लगभग एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी।

169 रुपये वाले प्लान के फायदे

इसमें कंपनी ग्राहकों को कुल 8GB डेटा ऑफर करती है। यह डेटा बिना किसी दैनिक सीमा के पेश किया जाता है।
आप चाहें तो इसे पूरे 30 दिन या सिर्फ एक दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी का यह नया प्लान एक एंटरटेनमेंट प्लान है जिसमें कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रही है।
आपको 90 दिनों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

आपको इन लाभों का लाभ नहीं मिलेगा

बता दें कि कंपनी इस मामले में किसी भी तरह की कॉलिंग सुविधा नहीं दे रही है। इसलिए कॉल करने के लिए आपको कंपनी से कुछ बेसिक प्लान लेना होगा। इसके साथ ही इस पर कंपनी की ओर से मुफ्त एसएमएस भी नहीं मिलेगा।अगर आप कॉलिंग प्लान चाहते हैं तो 155 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। इसमें कंपनी सिर्फ 24 दिनों की वैलिडिटी देती है। इस योजना को अपनाया जा सकता है।

भारत में Vodafone Idea 5G लॉन्च प्लान

Vi अपनी 3G सेवाओं को समाप्त करने और अपने 4G कवरेज को बेहतर बनाने के लिए बैंडविड्थ का उपयोग करने की भी योजना बना रहा है।
कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने कुछ समय पहले कहा था कि Vi आधिकारिक लॉन्च से पहले 5G मुद्रीकरण पर स्पष्टता चाहता है।
अक्षय मुंद्रा ने मंगलवार को तीसरी तिमाही की आय कॉल के दौरान निवेशकों को बताया कि कंपनी अपने 5जी रोलआउट को अंतिम रूप देने के लिए कई उद्योग भागीदारों के साथ बातचीत कर रही है।
विचाराधीन नई तकनीकों में vRAN और ओपन RAN का कार्यान्वयन शामिल है।
वरिष्ठ अधिकारियों का यह भी कहना है कि Vi देश का एकमात्र घाटे में चलने वाला निजी दूरसंचार ऑपरेटर है।
हालाँकि, मुंद्रा ने वीआई की लंबे समय से लंबित वित्तपोषण वार्ता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसे वह उठाने की कोशिश कर रही है। यह एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है क्योंकि वीआई को देश में सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकार और अन्य प्रदाताओं को शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।

Vi 5G 2024 के अंत में परिचालन में आ सकता है

हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीआई 2024 के अंत तक 5जी सेवाएं लॉन्च कर देगी। कंपनी ने आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित पूरे भारत के 17 सर्किलों में 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन हासिल कर लिया है। कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल। मुंबई और पुणे में कुछ उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही Vi 5G नेटवर्क तक पहुंच है।

होली के खास अवसर पर BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, मिल रही 365 दिन की वेलिडिटी, तुरंत करे यह रिचार्ज

होली के खास अवसर पर BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, मिल रही 365 दिन की वेलिडिटी, तुरंत करे यह रिचार्ज
होली के खास अवसर पर BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, मिल रही 365 दिन की वेलिडिटी, तुरंत करे यह रिचार्ज

दिल्ली। देश के सबसे बड़े नेटवर्क के बात करें, तो यह है भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL हैं। देश के कोने-कोने तक बीएसएनएल का नेटवर्क फैला हुआ है, इसका टावर और नेटवर्क आपको हर जगह मिल जायेगा। बीएसएनल एक बार फिर से अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में है। इसके लिए BSNL ने कुछ ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं जो ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है।

यदि आप बीएसएनल कंपनी के उपभोक्ता है तो आपके लिए यह प्लान काफी उपयोगी हो सकता है एक बार रिचार्ज करने पर 82 दिन की वैधता मिलेगी साथ में 1.5 जीबी प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा मिल सकता है।

आपको बता दे बीएसएनएल कंपनी अब इस प्लान को और रिच बनाने की कोशिश में है इसके लिए अपने ग्राहकों को बीएसएनल 82 दिन की वैधता तो देगा ही साथ ही डेढ़ जीबी हर दिन हाई स्पीड डाटा मिलेगा और आपको हंड्रेड एसएमएस प्रतिदिन फ्री मिलेगा इस प्लान के लिए आपको मात्र 482₹ खर्च करना होगा। यह प्लान दूसरी किसी भी कंपनी से काफी सस्ता है लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है तो है ना फायदे का सौदा?

365 दिनों वाला प्लान

ज्यादातर देखा गया है लोगों को अपना मोबाइल बार-बार रिचार्ज करना पड़ता है कई बार ऐसा होता है भूलने पर आउटगोइंग की सुविधा बंद हो जाती है अब इस समस्या से छुटकारा के लिए बीएसएनएल ने एक जबरदस्त प्लान ऑफर किया है। इस प्लान में आप 365 दिन तक एक बार रिचार्ज करने के बाद अपने मोबाइल को उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ आपको 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा।

बीएसएनल कै मेगा प्लान में आपको पूरे 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी, साथ मे आपको टेक्स्ट मैसेज की सुविधा भी मिलेगी, इस प्लान के लिए आपको महज 1515/- खर्च करना होगा। तो है ना कमाल का प्लान, आगे जब भी आपको अपना बीएसएनल का प्लान रिचार्ज करना हो इस प्लान के बारे में एक बार जरूर देखें।