नई दिल्ली। Virat Kohli IND vs SA Test series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका से अचानक स्वदेश लौट आए हैं।
विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से घर लौटे है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि विराट कोहली टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, वह सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs SA Test: Virat Kohli फैमिली इमरजेंसी के चलते अचानक लौटे घर
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) में चल रहे तीन दिन के इंट्रा स्क्वॉड नहीं खेला, क्योंकि उन्हें परिवार की इमरजेंसी की वजह से घर लौटना पड़ा। पीटीआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि विराट कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर वापस पहुंच जाएंगे।
मोहम्मद शमी पहले ही टेस्ट सीरीज से हो चुके बाहर बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो चुके है। वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी फिटनेस की वजह से टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा