दिशा पाटनी ने डेनिम शॉर्ट्स में दिखाई कातिलाना अदाएं, देखकर फिदा हुए फैंस
Disha Patani Photos: दिशा पाटनी ना पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं। मौनी रॉय ने मुंबई में लेट नाइट बदमाश रेस्टोरेंट का दूसरा आउटलेट ओपन किया तो दिशा पाटनी ग्लैमरस अवतार में पहुंच गईं। दिशा इस लॉन्च में एनिमल प्रिंट का क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में पहुंचीं। देखिए दिशा पाटनी का किलर पार्टी लुक जो सोशल मीडिया पर बवाल काटे हुए है।
दिशा पाटनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय के रेस्टोरेंट लॉन्च में जैसे ही पहुंचीं तो उनके किलर लुक ने आग लगा दी। एक्ट्रेस एनिमल प्रिंट का रिवीलिंग क्रॉप टॉप और उसके साथ डेनिम के शॉर्ट पहने नजर आईं। एक्ट्रेस का ये किलर लुक सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गया।
दिशा पाटनी का ये टॉप फ्रंट साइट से काफी ओपन और लेंथ में छोटा था। इतना ही नहीं इस क्रॉप टॉप का गला इतना ज्यादा डीप था कि उनका लुक मिनटों में वायरल हो गया।
इस टॉप के साथ दिशा पाटनी ने डेनिम के शॉर्ट्स पहने, दिशा जैसे ही इस आउटफिट को पहनकर कैमरे के सामने आई तो इंटरनेट का पारा बढ़ गया।