3500 रूपये सस्ता हुआ Oppo का धासू फोन, जानिए इस फोन की कीमत, अब इतने में मिलेगा फोन

Gadget

Oppo A78: स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने A78 की कीमत को कम कर दिया है। इस फोन की कीमत को 3,500 रुपये कम किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo A78 की नई कीमत

इस फोन को फोन पिछले साल जनवरी में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत को 3,500 रुपये कम कर दिया गया है। इस फोन अब 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Oppo A78 के फीचर्स

इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1612 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है, साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो ColorOS 13 पर आधारित है।

Oppo A78 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

Oppo A78 फीचर्सविवरण
डिस्प्ले6.5 इंच, HD+ (720×1612 पिक्सल), 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 700
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
कैमराड्यूल रियर: 50MP + 2MP, सेल्फी: 8MP
बैटरी5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
ओएसAndroid 13, ColorOS 13
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड-माउंटेड
सिम सपोर्टड्यूल सिम