Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी सौगात, देशभर में 2 रूपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Business Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी सौगात, देशभर में 2 रूपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी।

अन्य देशों से की तुलना

सोशल मीडिया मंच एक्स पर हरदीप पुरी ने लिखा, 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹168.01- यानी 79% अधिक, फ्रांस में ₹166.87 यानी 78% अधिक, जर्मनी में ₹159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानी 54% अधिक है। इसी तरह भारत की डीजल की औसत ₹87 प्रति लीटर है तो इटली में ₹163.21 यानी 88% अधिक, फ्रांस में ₹161.57 यानी 86% अधिक, जर्मनी में ₹155.68 यानी 79% अधिक और स्पेन में ₹138.07 यानी 59% अधिक है।