LPG Price 1 March: एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़े दाम, चुनाव से पहले आम आदमी की जेब पर लगेंगा झटका

Business
LPG Price 1 March: एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़े दाम, चुनाव से पहले आम आदमी की जेब पर लगेंगा झटका

LPG Price 1 March: लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले एलीपीजी सिलेंडर (Lpg Cylinder Price Hike) के रेट बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक मार्च शुक्रवार को एलपीजी से लेकर एटीएफ तक के रेट अपडेट की हैं।

आज से दिल्ली और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगे मिलेंगे। कोलकाता में यह बढ़ोतरी 24 रुपये की हुई है तो चेन्नई में 23.50 रुपये की।

आज एलपीजी के रेट में यह अहमदाबाद, मेरठ, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है। हालांकि रेट केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के बढ़े हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को पिछले अगस्त से मिली राहत बरकरार है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज किस रेट मिलेगा सिलेंडर: आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1769.50 रुपये की जगह 1795 में मिलेगा। कोलकाता में यह सिलेंडर 1887 रुपये की जगह अब 1911 का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1749 और चेन्नई में 1960 रुपये का हो गया है।

आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1817.5 रुपये की जगह अब 1843 रुपये का मिलेगा। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 1818 रुपये में मिलेगा। लखनऊ में यह 1883 रुपये के बजाय अब 1909 रुपये का हो गया है। अहमदाबाद में 11816 रुपये का हो गया है। आज से यह सिलेंडर इंदौर में 1901 रुपये में मिलेगा। पहले 1876 रुपये में मिलता था।

घरेलू सिलेंडर के रेट 1 मार्च 2024: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। आज एक फरवरी को मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे। एक मार्च 2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया।