UPPSC PCS एग्जाम के लिए जारी हुए इंटरव्यू कॉल लेटर, जानिए किस तारिख को होंगे इंटरव्यू

नई दिल्ली। यूपी पीसीएस (UPPSC PCS) एग्जाम के मेंस एग्जाम में सफल होकर इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (UP PCS) परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी है। यूपीपीएससी की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक इंटरव्यू प्रक्रिया का आयोजन 8 से 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।

UPPSC PCS 2023 Interview Schedule Out: इन डेट्स में होगा साक्षात्कार का आयोजन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई उम्मीदवारों के इंटरव्यू का आयोजन अनुक्रमांक के अनुसार 8, 9, 10, 11 एवं 12 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इंटरव्यू प्रतिदिन दो सत्र में आयोजित किया जायेगा। पहले सत्र के लिए इंटरव्यू का आयोजन सुबह 9 बजे से जबकि दूसरे सत्र के इंटरव्यू प्रक्रिया का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।

UP PCS इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर हुए जारी

यूपीपीएससी (UP PCS) की ओर से जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए क्वालीफाई हुए हैं उनके कॉल लेटर/ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  • कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Click here fordownload Interview letter for PCS. Exam. 2023’ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी इत्यादि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी सबमिट करते ही आपका इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

UPPSC PCS 2023 Interview Call Letter Direct Link

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 173 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं।