UPI Auto Payment Limit: RBI ने बढ़ाई यूपीआई की पेमेंट लिमिट, होंगे कई फायदे

UPI Auto Payment Limit: RBI ने बढ़ाई यूपीआई की पेमेंट लिमिट, होंगे कई फायदे

UPI Auto Payment Limit: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर से लोगों को खुशखबरी दी है। यूपीआई के जरिए एक लाख रुपये तक का ऑटो पेमेंट हो सकेगा। अभी तक यह लिमिट सिर्फ 15 हजार रुपये ही थी। यह सुविधा म्यूचुअल फंड, बीमा प्रीमियम और क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट समेत कई सेवाओं में इस्तेमाल की जा सकेगी।

कौन सी सेवाओं में मिलेगा लाभ

आरबीआई ने मंगलवार को कुछ कैटेगरी में यूपीआई ऑटो पे लिमिट को एक लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया है। अब कस्टमर मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई पेमेंट, एंटरटेनमेंट/ओटीटी सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड जैसे रेकरिंग पेमेंट आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके रेकरिंग ई-मैनडेट शुरू करना पड़ेगा। आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर इसका ऐलान किया हैं। इसके मुताबिक, अभी तक 15 हजार रुपये से ऊपर के ऑटो पेमेंट ट्रांजेक्शन पर ओटीपी की जरूरत पड़ती थी। अब आप आसानी से बिना किसी ओटीपी के एक लाख रुपये तक के ऑटो पे की मंजूरी दे सकते हैं।