बड़े बदलवा के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगी Mercedes-Benz GLS Facelift, फीचर्स पर डालें एक नजर

Auto Business
Mercedes-Benz GLS

Mercedes-Benz GLS

नई दिल्ली। बस अब कुछ ही दिनों में ये साल बीत ही जाने वाला है। नए साल में मर्सिडीज (Mercedes-Benz GLS) एक बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी  8 जनवरी, 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च करने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का लुक और इंटीरियर दोनों ही दमदार है। इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और  ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन देगी। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है।

Mercedes-Benz GLS: टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है

नई मर्सिडीज बेंज GLS (Mercedes-Benz GLS) में मौजूदा मॉडल की तुलना में स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल में 4 हॉरिजॉन्टल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है। कार में फ्रंट बंपर हाई -ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स मिलता है। पीछे की ओर टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलता है। हे़डलैंप को नया एलईडी पैटर्न दिया गया है।

फेसलिफ्टेड GLS  में अपडेट इंफोटेनमेंट मिलेगा

नई फेसलिफ्टेड GLS  में अपडेटेड इंफोटेनमेंट मिलेगा, जो 3 अलग-अलग डिस्प्ले मोड- क्लासिक, स्पोर्टी और डिस्क्रीट के साथ MBUX  का लेटेस्ट वर्जन मिलता है। इस लग्जरी कार में नया ‘ऑफ-रोड’ मोड को जोड़ा गया है।

Mercedes-Benz GLS: मौजूदा 3.0-लीटर, डीजल इंजन मिल सकता है

इस कार में ऑफ -रोड स्थितिय पर चलने के लिए कंपनी का सिग्नेचर पारदर्शी बोनट होगा। इस कार में मौजूदा 3.0-लीटर, डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।