NSE ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को ASM में डाला

NSE ने गुरूवार को अडानी की तीन कंपनियों को ASM में डालने का एलन किया है

जिसमे Adani Enterprises, Adani Port और Ambuja Cement है

इंट्राडे के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी

इससे कंपनी के शेयरों में शोर्ट सेलिंग पर अंकुश लगेंगा

कुछ दिनों से अडानी के शायरों में भारी गिरावट नजर आ रही है

हिडनबर्ग रिसर्च के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट

अडानी ग्रुप को अब तक 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है