सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो को देखने के बाद लोगों को हैरानी होती तो वहीं कुछ वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अश्लील हरकत तो कर ही रहा है। इसके साथ ही साथ वह ट्रैफिक के नियमों का भी उल्लंघन कर रहा है।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर चलती स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं। सबसे आगे एक शख्स बैठा है जो स्कूटी चला रहा है। उसके पीछे भी एक आदमी बैठा है जो उल्टा होकर बैठा है और सबसे पीछे एक महिला बैठी है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्कूटी पर तीन लोग बैठकर ट्रैफिक के नियम तो तोड़ ही रहे हैं। इसके अलावा बीच में बैठा शख्स महिला को किस करके बीच सड़क पर अश्लील हरकत भी कर रहा है। उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि सड़क पर और भी लोग मौजूद हैं, उनके साथ बच्चे भी हो सकते हैं, बस वह अपने में लगा हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार 900 लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इस प्यार को क्या नाम दें। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब तमाशा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये E-Way Oyo है।