इस बार दिखा उर्फी का और भी निराला लुक, इस चीज से बनाई बैकलेस ड्रेस, बोल्डनेस का लगाया तड़का
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी बोल्डनेस के लिए काफी जानी जाती हैं, उन्हीं में से एक उर्फी जावेद भी हैं। ऊर्फी अपनी हटकर डिजाइन पसंद करने वाली ड्रेसेस के लिए जानी जाती है।
कभी अपनी सेफ्टी पिन वाली ड्रेस तो कभी ब्लैक पॉलीथिन वाली ड्रेस से, उर्फी हर बार अपने नए और अनोखे ड्रेसिंग आइडिया के साथ सरप्राइज करती नजर आती हैं। आप भी देखें उर्फी की ये नई बैकलेस ड्रेस, जिसे जीन्स से बनाया गया है।
उर्फी ने बनाई बैकलेस ड्रेस
इसमें कोई दो राय नहीं है कि उर्फी के पास कभी भी आइडियाज की कमी नहीं रहती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। इस बार उर्फी ने ड्रेस बनाने के लिए अलग-अलग रंग की डेमिन जीन्स का इस्तेमाल किया है। जॉमेट्रिकल आर्डर में बनाई गई इस ड्रेस में बोल्ड बाला ने जीन्स के वेस्टबैंड वाले पार्ट को काटकर जोड़ा है और बेकलेस डिजाइन के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाया है।