दुल्हन ने सुहागरात मनाने से किया मना, दूल्हे को बताई ऐसी बात, सुनकर दूल्हा रह गया हक्का बक्का, जानें मामला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सुहागरात पर दुल्हन ने पति को प्रेमी के बारे में सारी सच्चाई बता दी। कहा कि वह उसके बिना नहीं जी सकती है। मामला थाने पहुंचा तो बुधवार को न्यायालय में बयान कराए गए। वहां प्रेमी के साथ रहने की बात कहते हुए नवविवाहिता पति से दामन छुड़ाकर प्रेमी के साथ चली गई।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती की शादी परिजन ने 28 फरवरी को जसवंत नगर निवासी युवक के साथ की थी। शादी की पहली रात ही युवती ने पति को अपने प्रेमी के बारे में सारी सच्चाई बता दी। कहा कि वह प्रेमी के अलावा किसी के साथ नहीं रह सकती। इसके बाद फोन पर प्रेमी से बातचीत करने लगी।
कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी
पति और ससुरालीजन ने इस बारे में मायके पक्ष के लोगों को बताया। मायके वालों ने युवक की शिकायत थाने पर की तो इसी बात पर नवविवाहिता भड़क गई। ससुरालीजन घबरा गए और नवविवाहिता को थाना क्षेत्र स्थित मायके छोड़ गए। मामला थाने पहुंचा तो युवती ने साफ कह दिया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से ही प्रेमी के साथ रहेगी।
कोर्ट में बयान के बाद प्रेमी के साथ चली गई
बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तो वहां युवती ने मजिस्ट्रेट से प्रेमी के साथ रहने और जाने की बात कही। कोर्ट ने नव विवाहिता के बालिग होने की बात कहते हुए स्वेच्छा से कहीं भी जाने के आदेश दिए। इसके बाद नव विवाहिता पति का दामन छोड़ प्रेमी का हाथ थामे वहां से चली गई।