Realme ने हाल ही में भारत में अपनी ‘C’ सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन Realme C67 5G लॉन्च किया था। यह मोबाइल 11,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर वाले इस फोन के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी रियलमी C65 पर भी काम कर रही है। रियलमी का यह आगामी मोबाइल सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ चुका है, जिसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme C65 प्रमाणन विवरण
Realme C64 को मॉडल नंबर RMX3910 के साथ यूएई टेलीकॉम और TDRA पर देखा गया है।
इस मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को पहले EEC और TUV सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
इन सर्टिफिकेशन डिटेल्स के अलावा Realme C65 स्मार्टफोन को कैमरा FV-5 डेटाबेस में भी देखा गया है।
कैमरा FV-5 डेटाबेस के मुताबिक, इस फोन का कैमरा 26.7mm फोकल लेंस, f/1.8 अपर्चर और EIS सपोर्ट करेगा।
TUV राइनलैंड लिस्टिंग से पता चला है कि इस रियलमी मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी।
इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Realme C65 स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
Realme C67 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
रेट: फोन का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 11,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
स्क्रीन: Realme C67 5G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी एक पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर को सपोर्ट करती है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है।
प्रोसेसिंग: Realme C67 5G फोन एंड्रॉइड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर चलता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Realme C67 5G फोन ARM माली G57 GPU सपोर्ट करता है।
मेमोरी: इस स्मार्टफोन में 6 जीबी डायनेमिक रैम है। यह वर्चुअल रैम फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 12 जीबी रैम (6+6) की शक्ति देता है। इसमें 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी का यह फोन एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: Realme C67 5G फोन की बात करें तो यह 5,000 एमएएच की बैटरी भी सपोर्ट करता है। वहीं, Realme ने इस फोन को 33W SuperVOOC चार्ज तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।