पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 100 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलिंडर, जानें भाव

Business

महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी गैस के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों में आज से 100 रुपये की कटौती की जा रही है।

पिछले कई महीनों के कमर्शियल गैस के दामों में बदलाव हो रहा था लेकिन घरेलू LPG सिलिंडर के दामों में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

कितना होगा असर?

मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है. ऐसे में 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में इन सिलिंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये रह जाएगी।

इससे पहले, घरेलू गैस की कीमतों में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को कटौती की गई थी. 6 महीने के बाद इन दामों में कटौती की गई है. इस दौरान कमर्शियल गैस के दाम कई बार बढ़ चुके हैं. बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें अब कंपनियां ही निर्धारित करती है. सरकार की ओर से लगने वाले टैक्स में कमी करके या अन्य शुल्कों में कमी करके इनके दामों में कमी लाई जाती है।