400 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, करोड़ों लोगों को एक साल तक मिलेंगा खास तोहफा, मोदी सरकार ने किया ऐलान

Business
400 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, करोड़ों लोगों को एक साल तक मिलेंगा खास तोहफा, मोदी सरकार ने किया ऐलान

LPG Cylinder Price: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 2 बड़े फैसले किए हैं। इस फैसले की वजह से 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को एक साल तक घरेलू LPG सिलेंडर पर 400 रुपये तक की छूट मिलेगी।

क्या है ऐलान

मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत 100 रुपये घटाने की घोषणा की है। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों की 300 रुपये की सब्सिडी को एक साल तक बढ़ाने का ऐलान किया गया था। लाभार्थियों को अब यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलती रहेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलती है। इस सब्सिडी की वजह से लाभार्थियों को एक सामान्य ग्राहक के मुकाबले 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है।

503 रुपये में एलपीजी सिलेंडर

चूंकि अब मोदी सरकार की 100 रुपये की कटौती सभी ग्राहकों पर लागू होगा तो इसमें उज्जवला के लाभार्थी भी शामिल होंगे। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को सिलेंडर केवल 803 रुपये में मिलेगा। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एलपीजी सिलेंडर केवल 503 रुपये में मिलेगा।