100 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, अब 803 में मिलेगा सिलेंडर, जानें भाव

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती कर दी है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों की 300 रुपये की सब्सिडी को एक साल तक बढ़ाने का ऐलान किया गया था।

मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में इन सिलिंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50, चेन्नई में 818.50 और यूपी के औरैया में 838.50 रुपये हो गई हैं।