दिल्ली। बोल्डनेस के मामले में कविता भाभी सबसे आगे हैं। वेब सीरीज में हॉटनेस का तड़का लगाने वाली कविता राधेश्याम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कविता राधेश्याम ने सोशल मीडिया पर ऐसी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं।
सेल्फी में मारी आंख
इस तस्वीर में कविता भाभी सेल्फी में आंख मारते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर में काले रंग का डीपनेक ड्रेस पहना हुआ है। ये ड्रेस आगे से इतना ज्यादा डीप है कि एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ दिख रहा है।
प्रिया प्रकाश की आ जाएगी याद
कविता भाभी (Kavita Bhabhi) कि इस तस्वीर को देखकर किसी को भी आंखों से कातिलाना इशारा करने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर की याद आ जाएगी। इस तस्वीर में कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) जिस तरह से अपनी आंख मार रही है, उनका स्टाइल काफी हद तक आपको प्रिया की याद दिला देगा। कविता राधेश्याम की लुक की बात करें तो उन्होंने ओपन हेयर और लाइट मेकअप किया हुआ है।