सोशल मीडिया की दुनिया सबसे ज्यादा अनोखी होती है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ पता नहीं चलता है। मगर यहां कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि तुरंत हंसी छूट जाती है।
अभी ठीक वैसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें एक न्यूज रिपोर्टर स्कूल में पढ़ रहे छात्रों से नेताओं के बारे में कुछ सवाल पूछती है। इसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा सवाल भी पूछती है। मगर जवाब ऐसा मिला कि सुनकर दिनभर हंसते रहेंगे।
कौन हैं नरेंद्र मोदी?
दरअसल न्यूज रिपोर्टर ने सबसे पहले एक स्टूडेंट से आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से जुड़ा सवाल पूछा। छात्र से पूछा गया कि क्या वो लालू यादव को जानता है? फ्रेम में फिर जो दिखा हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल सवाल सुनकर छात्र के चेहरे पर चमक आ गई। फिर वो बुरी तरह हंसता है और बिना जवाब दिए भाग खड़ा हुआ। अब पास में खड़ी लड़की से प्रधानमंत्री से जुड़ा सवाल पूछा गया। छात्रा से पूछा कि नरेंद्र मोदी कौन हैं? उसने तपाक से जवाब दिया, ‘बिहार के प्रधानमंत्री।’ हालांकि बाद में छात्रा अपनी गलती ठीक करती है। फ्रेम ये हिस्सा खूब गुदगुदाता है।
देखिए मजेदार वीडियो
मालूम हो कि छात्रा से जुड़ा ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर pshyco_rider_143 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।