किसानों की बल्ले बल्ले, योगी सरकार ने 3000 रुपए हर महीने देने का किया एलन, आइए जानें कैसे मिलेंगा लाभ

किसानों की बल्ले बल्ले, योगी सरकार ने 3000 रुपए हर महीने देने का किया एलन, आइए जानें कैसे मिलेंगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को तीन हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर छा गई। कहा कि सरकार ने बुजुर्ग किसानों को ख्याल रखा है। इससे खेती किसानी के साथ ही किसान भी अपना ख्याल रख सकेंगे। किसानों ने सरकार को धन्यवाद दिया।

सठियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत पियरोपुर निवासी किसान रामसरीख साहनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में यह शानदार पहल की है। हर माह तीन हजार रुपये प्रदेश सरकार देने के फैसला वृद्ध किसानों के लिए बुढ़ापे की सहारा होगी।

मोहब्बतपुर (रउजा) गांव निवासी किसान यदुनाथ पांडेय ने कहा कि यह सराहनीय है। इससे सबको सहूलियत मिलेगी। हालांकि इसे और पहले करना चाहिए था। समेदा गांव निवासी किसान हवलदार यादव ने कहा कि सरकार के इस तरह घोषणा का सम्मान करते हैं।

किसान सम्मान निधि के तरह खाते में डायरेक्टर भेजा जाए। एक वर्ष में किसानों को 36 हजार रुपये मिलेगा तो इससे किसान की आय बढ़ेगी। पटवर निवासी किसान कमला राय ने कहा कि सरकार का कदम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह किसानों के लिए बड़ा सहारा होगा।