Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter: अब बैटरी खत्म होने के बाद भी चलेंगा स्कूटर, मिलेंगा लंबा माइलेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter

ऑटो डेस्क। भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स स्कूटरों की अब काफी डिमांड होती जा रही है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन वाले स्कूटर भी शामिल हैं। इस बीच अब भारतीय मार्केट में हाइब्रिड स्कूटरों को भी जमकर पसंद किया जा रहा है। ये स्कूटर बैटरी के साथ-साथ पेट्रोल पर भी चल सकती हैं।

ऐसी ही एक स्कूटर है Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter जो बैटरी के साथ पेट्रोल पर भी चलने में सक्षम है। इस स्कूटर में इसका माइलेज तो शानदार है। साथ ही में लुक और डिजाइन के मामले में भी ये काफी आकर्षक है। ऐसे में आइए जानते हैं Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter के फीचर्स के बारे में –

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter के धांसू फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा हेडलाइट और टेललाइट के लिए फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter

वहीं इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप टेक, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं।

विशेषताएंविवरण
डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टरहाँ
एलईडी लाइटिंग (हेडलाइट और टेललाइट)पूर्ण एलईडी
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीहाँ
ऑटो स्टार्ट/स्टॉप तकनीकहाँ
साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शनहाँ
स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG)हाँ
इंजन प्रकारफ्यूल-इंजेक्टेड 125 सीसी
शक्ति6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस
टॉर्क5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम
SMG मोटर अतिरिक्त टॉर्क0.6 एनएम
माइलेज68.75 किलोमीटर प्रति लीटर
शुरूआती कीमतरुपए 79,600 (लगभग)
शीर्ष मॉडल कीमतरुपए 92,530 (लगभग)

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन

बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में फ्यूल इंजेक्टेड 125 cc का इंजन दिया गया है, जो 6500 RPM पर 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 5000RPM पर 10.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है।

वहीं इसके साथ इसमें SMG Motor का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर की बैटरी के साथ काम करती है। बता दें कि ये मोटर स्कूटर को एडिशनल 0.6 Nm का टॉर्क पैदा करती है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर का माइलेज

बता दें कि Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर में आपको 68.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत

कीमत की बात करें तो Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter को Rs.79,600 रुपए की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 92,530 रुपए तक पहुंच जाती है।

देखें वीडियो