Weather Update: तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी की जारी

Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। मौसम के करवट बदलने से बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग इसको लेकर लगातार अपडेट जारी कर रहा है। ताजी रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता रडार इमेजरी से पता चलता है कि गंगीय पश्चिम बंगाल (हुगली, पूर्वी बर्दवान और आसपास के क्षेत्रों) में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली और तेज हवा भी चलेगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी। बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा,औरैया, हाथरस, कांशीरामनगर, फिरोजाबाद, सीतापुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ और रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन और झांसी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।