Weather Alert: दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में मौसम के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन भर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।
इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका
आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।