भारत मे लॉन्च हुआ Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे इतने धांसू फीचर्स

मोबाइल डेस्क। Vivo ने पिछले साल अक्टूबर में अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G फोन लॉन्च किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने अब भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y200e 5G पेश किया है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन फोन को कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ देखा जा रहा है। वीवो का यह फोन भारत का पहला फोन है जो इको फाइबर लेदर के साथ आता है। फोन को 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा है।

Vivo Y200e 5G स्पेक्स

प्रोसेसर- वीवो का नया फोन स्नैपड्रैगन 4nm प्रोसेसर Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- कंपनी Y200e को 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लेकर आई है। फोन 6.67 इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
बैटरी- वीवो का नया लॉन्च हुआ फोन 5000mAh बैटरी और 44W फ्लैश चार्ज फीचर के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- वीवो का यह फोन 6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- Vivo Y200e 5G को कंपनी 50MP मेन, 2MP बोकेह लेंस और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ लाया गया है।
ओएस- वीवो का यह फोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 के साथ प्रीलोडेड है।
कनेक्टिविटी फीचर्स- वीवो का यह फोन डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट फीचर्स के साथ आता है।
कलर ऑप्शन- वीवो के इस फोन को आप सैफ्रन डिलाइट और ब्लैक डायमंड रंग में खरीद सकते हैं।

वीवो के नए लॉन्च हुए फोन की कीमत

कीमत की बात करें तो वीवो का नया फोन 6GB + 128GB बेस वेरिएंट के साथ 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह फोन 27 फरवरी को खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।