UP Weather Update: यूपी में लगातार तीन दिनों तक होगी जोरदार बारिश, गिरेंगे ओले और चलेंगी तेज हवाएं

Uttar Pradesh Weather
UP Weather Update: यूपी में लगातार तीन दिनों तक होगी जोरदार बारिश, गिरेंगे ओले और चलेंगी तेज हवाएं

UP Weather Update: यूपी में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में आ चुका है। इसके असर से दो से तीन दिन बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसका असर दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम तक पहुंच चुका था।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हल्की बारिश होगी। बुधवार को 40 से 50 किमी प्रतिघंटा गति वाली तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। कुछ जगह ओलावृष्टि, मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अफगानिस्तान के ऊपर इस विक्षोभ की शुरुआत हुई। इसी बीच यूपी के ऊपर अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का मेल हो रहा है। विक्षोभ को दोनों ओर से मिलने वाली नमी और ताकतवर बना देगी। इससे बारिश होगी। कहीं ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

बारिश संग ओलों की आहट फसलों पर मंडराया संकट
ताजनगरी में बारिश के साथ ओले गिरने की आहट हो चली है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक मंगलवार को तेज हवाएं, धूल भरे अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। दोपहर बाद इस बदलाव के आसार हैं। इससे फसलें खतरे में आ गई हैं। मौसम विभाग ने सोमवार से बदलाव के आसार जताए थे।

पहले दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया था। सोमवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों की आवाजाही और धूल भरी हवाओं ने डराया। फरवरी में मार्च जैसा एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 76 दर्ज किया गया है।