यूपी सरकार ने रातों रात लिया बड़ा फैसला, STF को सौंपी गई जांच, 6 महीने में कहा दुबारा ये काम, जानें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इसकी सरकार ने जांच एसटीएफ को सौंपी है।
इसके साथ ही, पुलिस भर्ती परीक्षा में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त करने और 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं।