युवक ने भर दी बुढ़िया की मांग, वीडियो देखकर खौल जायेगा आपका खून, लोगो ने किए भद्दे भद्दे कमैंट्स

Zara Hatke

सोशल मीडिया पर वायरल होने का पागलपन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग रिश्ते-नातों की मर्यादा को भूल रहे हैं। कभी कोई लड़की बूढ़े के साथ शादी का ढोंग रचाती है तो कोई मास्टर बनकर अपनी ही शिष्या से विवाह करने का दावा करता है। लेकिन असल में ये सबकुछ सिर्फ और सिर्फ वीडियो को वायरल करने के लिए किया जाता है। ऐसा ही एक वाहियात वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी खून खौल उठेगा। इस वायरल वीडियो में एक लड़का अपने से काफी उम्र बड़ी बुढ़िया की मांग में चुटकी-चुटकी सिंदूर डालता हुआ नजर आ रहा है।

उसके ठीक बगल में एक महिला पतला डंडा लिए हुए किसी रिवाज को निभा रही है। साथ में बूढ़ी महिला के पीछे एक और महिला मौजूद है। लड़के का नाम आजाद पटेल है। जब हमने उसके प्रोफाइल को छाना, तो देखा कि वो इस तरह के कई वीडियोज मनोरंजन के उदेश्य से बनाता रहता है। उसका उदेश्य किसी तरह से वीडियो को वायरल करना होता है। किसी वीडियो में किसी लड़की के साथ रोमांस करता है तो किसी में बूढ़ी महिला की मदद। अब इस वीडियो में वो जिस महिला से शादी करते हुए नजर आ रहा है, दूसरे वीडियो में उसी महिला को अपनी मां बना लेता है। हालांकि, कुछ लोग जहां इन दोनों को सातों जन्म का आशीर्वाद दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/C2Jw08vP6If/?igsh=MXFiand4Z2FkcTBldA==