iPhone 12 पर मिल रही भारी छूट! 29,000 रुपये में खरीदने का खास मौका, लेकिन ध्यान दें ये बातें
अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। क्योंकि, एक प्री-ओन्ड स्मार्टफोन सेलिंग प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता हैं। प्री-ओन्ड स्मार्टफोन सेलिंग प्लेटफॉर्म ControlZ ने अपनी वेबसाइट पर रिन्यूड iPhone 12 को शामिल किया है।
कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल से प्लेटफॉर्म पर 5G iPhone की एंट्री हुई है। प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ग्राहक iPhone 12 को दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके 64GB वेरिएंट की बिक्री 32,999 रुपये में और 128GB वेरिएंट की बिक्री 36,499 रुपये में की जा रही है।
कंपनी द्वारा 29 फरवरी तक Mobikwik के जरिए 10 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस कैशबैक के बाद iPhone 12 को 29,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही 18 महीने की वारंटी और सभी डिवाइसेज पर 100 प्रतिशत बैटरी हेल्थ भी ऑफर किया जा रहा हैं।
ग्राहकों के पास वाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन्स भी खरीदने के लिए होंगे। सभी iPhone 12 यूनिट्स लेटेस्ट iOS 17 पर चल रहे हैं।
iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ 6.1-इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 Bionic प्रोसेसर, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन्, IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 12MP के दो रियर कैमरे और 12MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।