Samsung Galaxy A15 5G नए वेरिएंट में हुआ लॉन्च, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का शानदार मौका

Gadget

Samsung Galaxy A15 5G को कंपनी ने नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में उपलब्ध कराया है। जिसके बाद अब ग्राहक इस हैंडसेट को 6GB रैम/128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

हालांकि, इससे पहले कंपनी ने इसे 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उलब्ध कराया था। तो चलिए आपको आगे इस नए वेरिएंट की कीमत से लेकर इसपर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल बताते हैं।

अगर आप भी सैमसंग का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर हे हैं, और आपका बजट 17 हजार से भी कम है तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Samsung Galaxy A15 5G की कीमत और ऑफर: नए वेरिएंट के बाद भारतीय ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी A15 5जी को अब तीन मेमोरी कॉन्फिगरेशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

कीमत की बात करें तो इसके 8GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 22,499 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।

हालांकि इसके नए वेरिएंट पर कंपनी 1500 रुपये की बैंक ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है, जिसके बाद इस फोन को महज 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A15 5G स्पेसिफिकेशन: सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी के खासियतों की बात करें तो इसमें विजन बूस्टर के साथ कंपनी आपको 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन वनयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A15 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के शूटर से लैस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि, बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।

इसके साथ ही ऑटो ब्लॉकर, प्राइवेसी डैशबोर्ड, सैमसंग पासकी और अन्य फीचर्स के साथ आपको इसमें नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म की गारंटी मिल रही है। इस फोन का माप 160.1×76.8×8.4 मिमी और वजन 200 ग्राम है।