Road Accident: हेलमंद प्रांत में बड़ा सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत; 38 हुए घायल
अफगानिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल है।
प्रांतीय यातायात विभाग के अनुसार, ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ है। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी।