लॉज में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, तीन युवतियां समेत 6 लोग इस हालत में गिरफ्तार

Crime India

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में एक बार फिर देह व्यापार (Sex Racket) पकड़ाया है। पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करते 6 युवक-यवुतियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि लॉज में देह व्यापार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। वहीं मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पराग ऑयल मिल के सामने स्थित सांई पैलेस लॉज में लंबे समय से देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक ने लॉज पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान तीन युवक, दो महिला और एक युवती संदिग्ध परस्थितियों में मिले। वहीं लॉज से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है। साथ ही लॉज संचालक को भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आपको बता दें कि मुरैना के होटल और लॉज में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर चल रहा है। शहर में हाल ही में कई सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बीते सप्ताह ही पांच युवती और दो युवकों को कैला देवी लॉज पर छापेमार कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था।