6000 रुपये सस्ता हुआ Oppo का धांसू फोन, 32MP सेल्फी कैमरा देखकर खरीदने का करेंगा मन, जानें कीमत

6000 रुपये सस्ता हुआ Oppo का धांसू फोन, 32MP सेल्फी कैमरा देखकर खरीदने का करेंगा मन, जानें कीमत

गैजेट डेस्क । शानदार लुक के साथ बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपकी पसंद बन सकता है। अमेजन पर मिलने वाली बेस्ट डील में फोन की कीमत भी काफी कम हो जाती है। अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं। OPPO F21 Pro पर मिलने वाले मालामाल ऑफर्स की बात कर रहे हैं।

OPPO F21 Pro पर बंपर डिस्काउंट

OPPO F21 Pro के 8 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वैरिएंट को कंपनी ने 22,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ये इस समय 6000 के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। OPPO F21 Pro के 8 GB RAM + 128 GB ROM स्टोरेज वैरिएंट को अमेजन पर 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

इतना ही नहीं, फोन की कीमत को कम करने के लिए बैंक ऑफर भी दिया जा रहा हैं। OneCard Credit Card से EMI पर फोन को खरीदने पर 1200 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूजर अपने पुराने फोन को बदलकर ओप्पो का नया फोन खरीद सकते हैं। आपको इस फोन के एक्सचेंज पर 15000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

OPPO F21 Pro में मिलेंगे ये खास फीचर्स

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको 5जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम बढ़ कर 13जीबी तक की हो जाती है। ऐसे में आपको परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं होने वाली है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।