6 February, 2024
Garlic Price today: एक हफ्ते पहले टमाटर-प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद अब लहसुन की कीमतों ने होश उड़ा दिए हैं। थोक मंडी से लेकर खुदरा बाजार में लहसुन की कीमत करीब ढ़ाई से चार गुना तक बढ़ गई है।
जहां थोक में लहसुन 160 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है वहीं रिटेल बाजार में 400 से 600 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। दामों में हुई बढ़ोत्तरी से दाल-सब्जी में तड़का लगाना अब भारी पड़ने वाला है।