Bajaj Pulsar NS160: होली ले शुभ अवसर पर Bajaj Pulsar NS160 को बनाये अपने घर का सदस्य मात्र 11 हजार रूपये में। जी है बिलकुल सही सुना आपने आज हम लेकर आये आपके लिया बेस्ट EMI प्लान जिससे आप कम ब्याज डॉ की आसान किस्तों पर बाइक को अपने घर ले जा सकते है। इस EMI प्लान के बारे में हमने निचे विस्तार से जानकारी दी है।
Bajaj Pulsar NS160 EMI Plans 2024
Bajaj Pulsar N150 स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक भी बताई जा रही है। जिसे बजट में लेने के लिए बैंक 1,27,937 रुपये का लोन भी आपको देगी। अब ये लोन 3 वर्ष यानी कि 36 mantho के लिए और 9.7% की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाता है। जो बैंक से लोन मिल जाने के बाद 11 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। लोन की पेमेंट के बारे में बात करें तो जिसकी पेमेंट हर मंथ 4,110 रुपये की EMI देकर करनी होती है।
Bajaj Pulsar NS160 Price
यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड 2023 और ट्विन डिस्क बीएस 6 में आती है। बजाज पल्सर एनएस160 की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
New Bajaj Pulsar NS160 Engine
इस बाइक में 160.3 सीसी एयर-ऑइल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 17.2 पीएस की पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 12 लीटर है, जबकि कर्ब वेट 151 किलोग्राम है।
Bajaj Pulsar NS160 Suspension & Breaks
इसमें फ्रंट पर 33 मिलीमीटर अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर ग्रीमेका कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर के सर्कुलर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 230 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जिसके फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 100/80-सेक्शन और 130/70-सेक्शन एमआरएफ नाइलोग्रिप जैपर रबर टायर्स फिट किए हुए हैं।