लखनऊ। लोक निर्माण विभाग ने 31 जिलों में 131.43 करोड़ रुपये खर्च करके 66 सड़कों के चालू कार्यों को पूरा करवाने की कवायद शुरू कर दी है। इनमें से राज्य, प्रमुख जिला, अन्य जिला तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 21 सड़कों को चौड़ा किया जाना है।
शासन ने बीते दिनों इस संदर्भ में वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिन सड़कों का निर्माण चल रहा है और काम पूरा करने के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है उनमें पीलीभीत, शाहजहांपुर, भदोही, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, खीरी, अंबेडकर नगर, मेरठ, मुरादाबाद व बिजनौर की एक-एक सड़क शामिल हैं।
वहीं प्रतापगढ़, सीतापुर तथा वाराणसी की दो-दो, कौशांबी, महाराजगंज तथा संत कबीर नगर की तीन-तीन, चित्रकूट की पांच, कन्नौज की छह व अयोध्या की सात सड़कें शामिल हैं। इन पर 28.04 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार जिन सड़कों को चौड़ा किया जाना है उनमें हरदोई, रायबरेली, मेरठ, आगरा, वाराणसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, गोरखपुर, जालौन, कुशीनगर, फतेहपुर व सुलतानपुर की एक-एक सड़क शामिल हैं। कौशांबी व बलिया की दो-दो तथा प्रतापगढ़ की तीन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।