पेट्रोल की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट, 15 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें अब किस भाव पर बिक रहा तेल
दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15.3 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सुदूर द्वीपों तक ईंधन पहुंचाने के लिए विशेष बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इसके लिए हुए खर्च की वसूली के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क को हटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है।
इंडियन ऑयल ने दी जानकारी
पेट्रोलियम मंत्रालय ने आईओसी से मिली जानकारी के हवाले से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लक्षद्वीप के एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों में 15.3 रुपए प्रति लीटर और कावारत्ती तथा मिनिकॉय में 5.2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल की कीमत पहले के 105.94 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 100.75 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है. एंड्रोट और कल्पेनी में पेट्रोल की कीमत 116.13 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 100.75 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
अब इतना सस्ता हुआ तेल
इसी तरह कावारत्ती और मिनिकॉय में डीजल की दरें पहले के 110.91 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर और एंड्रोट और कल्पेनी में 111.04 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. नई दरें 16 मार्च से प्रभावी हो गई हैं।