होली से पहले केंद्र सरकार और देश के कई राज्यों की सरकारों ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी DA में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है।
बढ़ती मंहगाई और साथ ही होली के त्योहार के बीच यह एक बड़ी खुशखबरी आई है. मार्च के अंत में मिलने वाली सैलरी के साथ दो महीने का एरियर भी मिलेगा. इस तरह इन राज्यों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को खूब पैसे मिलने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी होने की खबर आ चुकी है. अब मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और बिहार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारकों के डीए में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. होली में मिलने वाले इस बंपर गिफ्ट से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. केंद्र सरकार ने हाल ही में DA को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.