आटो डेस्क। देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj इन दिनों भारतीय मार्केट के लिए सीएनजी बाइक पर काम कर रही है।
लेकिन, अब बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर Rajiv Bajaj ने पुष्टि की है कि सीएनजी बाइक इसी साल जून महीने में लॉन्च होगी।
जून 2024 में लॉन्च होगी CNG bike
बजाज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह बाइक जून 2024 में लॉन्च होगी। इन दिनों इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग से पता चलता है कि इस बाइक को लंबी, फ्लैट सीट और बुनियादी सुविधाओं के साथ लाया जाएगा।
सीएनजी बाइक कंपनी की नियमित कम्यूटर बाइक्स की तरह ही होगी। इसमें फ्यूल टैंक छोटा लगता है, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि इसमें सीएनजी किट कहां फिट होगी। उम्मीद है कि इसे 110cc या 125cc इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इन लोगों पर रहेगा फोकस
CNG Bike को निर्माता के द्वारा रूरल और सेमी अर्बन एरिया में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। बता दें हाल ही बजाज ने Glider, Marathon, Trekker और Freedom को ट्रेडमार्क कराया है। इससे पता चलता है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई और प्रोडक्ट भी शामिल हो सकते हैं।
कितनी होगी कीमत?
अपकमिंग सीइनजी बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल बाइक की तुलना में 10 से 15 फीसदी तक अधिक हो सकती है। बजाज ने यह भी पुष्टि की है कि अगले पांच सालों के भीतर CSR प्रोजेक्ट के तहत 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।