सस्ती इलेक्ट्रिक कार में मिल रही सिंगल चार्ज पर 700Km की रेंज, 3 सेकेंड में पकड़ती है 100Kmph की स्पीड, इस दिन होगी लॉन्च

Auto Business

कंपनी ने कम वक्त में भारतीय बाजार के अंदर नाम कमा लिया है। इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ये कंपनी इंडियन मार्केट में BYD ATTO 3 और E6 इलेक्ट्रिक कार बेच रही है।

अब इस लिस्ट में BYD सील (Seal) सेडान का नाम भी जुड़ने वाला है। कंपनी ये इलेक्ट्रिक सेडान 5 मार्च को लॉन्च करेगी। देश के बाहर इस कार को बेचा जा रहा है। इसका डिजाइन ओशन से एन्सपायर्ड है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 700km तक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की आयोनिक 5 और किआ की EV6 इलेक्ट्रिक कारों से होगा। चलिए सील इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल से जानते हैं।

BYD सील का डायमेंशन

BYD सील की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 106mm है। टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में ये 106mm ज्यादा लंबी और 26mm ज्यादा चौड़ी है। टेस्ला मॉडल 3 की लंबाई 4694mm, चौड़ाई 1849mm और ऊंचाई 1443mm है।

मॉडल 3 का व्हीलबेस 2875mm, जबकि BYD सील का व्हीलबेस 2920mm है। कुल मिलाकर ये टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में बड़ी है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियली कमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

BYD सील का बैटरी पैक, रेंज और स्पीड

BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इसमें दो बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें पहला 61.4kWh यूनिट और दूसरा 82.5kWh यूनिट पैक होगा। 61.4kWh यूनिट बैटरी पैक से कार की रेंज 550km होगी।

वहीं, 82.5kWh यूनिट पैक से कार की रेंज 700km तक होगी। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 110kW से 150kW तक के बैटरी ऑप्शन भी दे सकती है। इसमें डुअल मोटर सेटअप की गई है। कंपनी का कहना है कि ये 3.8 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

BYD सील के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

FeatureSpecification
RangeUp to 700 km on a single charge
Speed0-100 kmph in 3.8 seconds
DimensionsLength: 4800mm, Width: 1875mm, Height: 106mm
Wheelbase2920mm
Battery Options61.4 kWh or 82.5 kWh
Battery TechnologyBlade battery technology
Motor SetupDual motor setup
ChargingWireless charging pad (possible feature)
Display15.6-inch infotainment display with rotating center console, 10.25-inch digital instrument cluster, and head-up display
FeaturesHeated windshield, volume control for audio system, two wireless charging pads, panoramic glass roof, flash fitting door handles, LED daytime running lights, split headlamp design, full-width LED light bar at the rear

BYD सील में भी सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल AC वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का चयन करने के लिए फ्लैंक किया गया है।

सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, कूपे जैसे ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई LED लाइट बार मिलेंगे।