औरैया। जिले के दिबियापुर स्थित कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी, औरैया ने स्कूली बच्चों को अर्न्तराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस तथा पक्षियों के बारे में विस्तार से जागरूक किया एवं उपस्थित बच्चों को पर्यावरण के बारे में भी जानकारी दी व पक्षियों के प्राकृतवास हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाने पर विशेष बल दिया। लोगों को पक्षियों की रक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने जागरूक करते हुए कहा कि जीव जंतुओं की हत्या करना पाप है। धरती पर स्थित हर जीव एक दूसरे के पूरक हैं। एक के विलुप्त होने से बड़ा नुकसान होता है। पक्षियों की कुछ प्रजाति के विलुप्त होने से बीते कुछ सालों में टिड्डों की संख्या बढ़ गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ता है।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, औरैया वन प्रभाग, औरैया, श्री मो० साकिब खान, उप प्रभागीय वनाधिकारी औरैया, श्री नरेन्द्र कुमार रावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री बृजराज सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, अछल्दा, श्री अंगद सिंह चन्देल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बिधूना एवं श्री धर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, औरैया उपस्थित रहे और औरैया के स्टाफ श्री रीशु कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक, श्री शेष नारायण, वरिष्ठ सहायक, श्री राहुल पचौरी, वनरक्षक, श्री देवेन्द्र सिंह गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री दीपक कुमार तिवारी, जे०आर०एफ०, श्री यादवेन्द्र सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री दिव्यांशु कटियार, वनविद, पवन कुमार यादव, वनरक्षक, यतेन्द्र सिंह भदौरिया, वनरक्षक आदि वेटलैण्ड एवं बर्ड वाचिंग डे में भाग लिया।