दूरसंचार की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को होली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ग्राहकों के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस लेकर आई है। इस सुविधा के तहत कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑल इंडिया कॉलिंग का लाभ दे रही है।
Airtel ने कहा कि वैलिडिटी लोन सुविधा के तहत, एयरटेल ग्राहक बिना किसी रिचार्ज के 1 दिन के लिए वैध 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस को ऐसे करें एक्टिवेट
एयरटेल ग्राहक प्री-कॉल घोषणा के रूप में आईवीआर चैनल के माध्यम से या यूएसएसडी कोड *567*2# डायल करके या वैधता समाप्त होने पर सीएलआई 56323 से भेजे गए इंटरएक्टिव एसएमएस पर “1” का उत्तर देकर वैलिडिटी लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं।
एयरटेल एक दिन की वैधता वाले लोन की वसूली ग्राहक द्वारा किए गए अगले वैधता पैक रिचार्ज से करेगा, रिचार्ज के बाद संबंधित प्रीपेड रिचार्ज से एक दिन की वैधता कम हो जाएगी।
इन प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगी इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस
एयरटेल के अनुसार, इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ आपको इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस मिलेगी। लिस्ट में 155 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये, 209 रुपये, 239 रुपये, 265 रुपये, 289 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये हैं। 329 रुपये, 359 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 455 रुपये, 479 रुपये, 489 रुपये, 499 रुपये, 509 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये, 839 रुपये, 869 रुपये , 999 रुपये, 1499 रुपये, 1799 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये वाला प्लान शामिल है।