Airtel ने चुपके से बढ़ा दिए प्रीपेड रिचार्ज, अब ग्राहकों को देना पढ़ेगा ज्यादा पैसा,जाने नई दरें

Gadget

Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान की कीमत में 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। एयरटेल ने चुपचाप तरीके से 118 रुपये और 289 रुपये वाले प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

118 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 11 रुपये और 289 रुपये वाले प्लान को 40 रुपये बढ़ा दिया गया है। 118 रुपये वाला प्लान जो कि 4G डेटा वाउचर था, अब 129 रुपये का हो गया है, यानी यह प्लान 11 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 289 रुपये वाला प्लान अब 329 रुपये का हो गया है, यानी यह 40 रुपये महंगा हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों प्लान्स और इनकी अपडेटेड कीमतों पर।

Airtel का 129 रुपये वाला डेटा पैक Airtel का 129 रुपये वाला प्लान 12GB डेटा के साथ आता है। इसकी कीमत 118 रुपये थी, जिसका मतलब है कि अब इसमें 11 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह एक डेटा पैक है और इसमें बल्क डेटा मिलता है।

इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव आधार वाले प्रीपेड प्लान के बराबर है। इस योजना में कोई अन्य लाभ नहीं हैं। इस प्लान में प्रत्येक जीबी डेटा की कीमत 118 रुपये से 129 रुपये की कीमत के साथ 9.83 रुपये से बढ़ाकर 10.75 रुपये कर दी गई है। Airtel का 329 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल के 329 रुपये वाले प्लान की कीमत पहले 289 रुपये थी, जिसका मतलब अब इसकी कीमत पहले के मुकाबले 40 रुपये ज्यादा हो गई है।

यह प्लान 35 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 4GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें अपोलो 24/7 सर्किल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल हैं। कीमत बदल गई है, इसलिए दैनिक लागत भी 8.25 रुपये से बढ़कर 9.4 रुपये हो गई है।