Aadhaar कार्ड यूजर्स दें ध्यान! इन बातों का हमेशा रखें ख्याल, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

आधार डिटेल साझा करते वक्त सावधानी बरतें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही बैंक खाता नंबर, या पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन, राशन कार्ड इत्यादि जैसे डिटेल साझा ना करें।
किसी के साथ अपना आधार नंबर साझा करने की जगह यूआईडीएआई वर्चुअल आइडेंटिफायर (वीआईडी) जेनरेट करना चाहिए। आप आसानी से वीआईडी जनरेट कर सकते हैं। बता दें कि VID को कैलेंडर दिवस के बदा बदला जा सकता है।
पिछले 6 माह का अपना आधार वेरिफिकेशन हिस्ट्री यूआईडीएआई वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर देख सकते हैं।
ओटीपी-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन से कई सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है। अपना मोबाइल नंबर हमेशा आधार के साथ अपडेट रखें।
यूआईडीएआई आधार बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा देता है। इसे आसानी से लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।
आधार से जुड़ी डिटेल टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 और help@uidai.gov.in पर ईमेल से हासिल कर सकते हैं।

क्या न करें

अपने आधार पत्र/पीवीसी कार्ड या उसकी प्रति को किसी अनजान के साथ साझा न करें।
आधार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर न साझा करें।
किसी के साथ अपना आधार ओटीपी न जारी करें।
अपना mAadhaar पिन किसी के साथ साझा न करें।