कुत्ते को खिलाने आई महिला, फिर कुत्ते ने कर दी गंदी हरकत, देखकर नही रुकेंगी आपकी हंसी

दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुत्ते ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेंगी। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को झांजी भाई नाम के यूजर ने शेयर किया है। लाल चुन्नी और सफेद सूट पहनी एक महिला खूब मेकअप लगाई हुई है। वो कुत्तों को कुछ खाना दे रही है।

https://www.instagram.com/reel/C4e5-QxPAYA/?igsh=aTlnazR5aGFrNjVh

शायद वो अपने इस नेक काम को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हो, इसलिए उसके साथ मौजूद व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है। लेकिन कुत्ते ने खाने पर ध्यान देने की जगह गंदी हरकत करने पर अमादा हो गया। वह महिला के ऊपर ही सू-सू करने लगता है। कुत्ते के इस हरकत को देख महिला भागने लगती है। इसी बीच वह पत्थर से टकराकर लड़खड़ा जाती है और गिरते-गिरते बचती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।