24 February, 2024
कांटों की फेंसिंग से घिरे हुए केन्या के समबुरू का उमोजा गांव में पुरषों की एंट्री बैन है, और पिछले 27 साल से यहां सिर्फ महिलाएं रहती आ रही हैं। 1990 में इस गांव को 15 ऐसी महिलाओं के रहने के लिए चुना गया, जिनके साथ ब्रिटिश जवानों ने रेप किया था।
जिसके बाद ये गांव पुरुषों की हिंसा का शिकार हुई महिलाओं का ठिकाना बन गया है और इस गांव में इस वक्त करीब 250 महिलाएं और बच्चे रह रहे हैं।
गांव में रहने वाली महिलाएं प्राइमरी स्कूल, कल्चरल सेंटर और सामबुरू नेशनल पार्क देखने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए कैंपेन साइट चला रही हैं।
इस गांव की अपनी खुद की वेबसाइट भी है। यहां रहने वाली युवतियां गांव के फायदे के लिए पारंपरिक ज्वैलरी भी बनाकर बेचती हैं।