UP Police Constable Bharti: 31 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए बनेंगे 6484 परीक्षा केंद्र, इस तारीख को होगा एग्जाम, हो जाये तैयार

Sarkari Naukari Uttar Pradesh
UP Police Constable Bharti: 31 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए बनेंगे 6484 परीक्षा केंद्र, इस तारीख को होगा एग्जाम, हो जाये तैयार

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट (Age Limit) दिए जाने के बाद बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार करीब 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। क्योंकि लंबे अर्से बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन आया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने आगामी 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश में करीब 6484 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के साथ उनकी क्षमता के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों का चयन आधारभूत मानकों पर किया जाएगा। साथ ही परीक्षा भवन संबंधी मानकों पर खरे उतरने वाले केंद्रों को ही अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया में कुल 6484 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिनकी कुल क्षमता 31.75 लाख से अधिक है। इनमें जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जोन की बात करें तो सर्वाधिक 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ जोन में होंगे, जिनकी कुल क्षमता चार लाख से ज्यादा है।

इसी तरह बरेली में 741, वाराणसी में 647, आगरा में 540, कानपुर नगर में 527, मेरठ में 464, और प्रयागराज में 394 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। कमिश्नरेट में सर्वाधिक 488 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में प्रस्तावित हैं, जिनकी कुल क्षमता 2.25 लाख से अधिक है। इसी तरह कानपुर नगर में 271, आगरा में 261, वाराणसी में 237, लखनऊ में 148, गाजियाबाद में 127 और गौतमबुद्धनगर में 108 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों को आधारभूत मानकों पर खरा उतरने के बाद ही हरी झंडी दी जाएगी।