ट्रैन में TTE की दादागिरी, यात्री को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे, Video Viral होने पर हुआ सस्पेंड

India
ट्रैन में TTE की दादागिरी, यात्री को थप्पड़ ही थप्पड़ मारे, Video Viral होने पर हुआ सस्पेंड

सोशल मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में TTE एक यात्री को थप्पड़ ही थप्पड़ मार रहा है, क्योंकि उसके पास दो टिकट थे।

आसपास के लोग TTE को बोलते हैं कि रहने दीजिए सर लेकिन वो रूकता नहीं है। घटना का वीडियो उसी ट्रेन में सवार एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने TTE को सस्पेंड कर दिया है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ यात्री का नाम नीरज कुमार है। नीरज ट्रेन में मुजफ्फरपुर से बैठे थे। उनका स्लीपर का टिकट था। उन्होंने किसी से मंगवाया था लेकिन जब वो स्टेशन पर पहुंचे तो उनके पास टिकट नहीं आया। इसलिए उन्होंने जनरल का टिकट लिया। लेकिन कुछ देर बाद उनके पास टिकट आ गया और वो अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। स्लीपर की बोगी नंबर S-6 में। गाड़ी 18 जनवरी को सुबह 10 बजे बाराबंकी पहुंची। टिकट की चेकिंग शुरू हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक़ TTE का नाम प्रकाश है। उन्होंने नीरज के पास जैसे ही दो टिकट देखे, तो उनको थप्पड़ ही थप्पड़ मारने लग गए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले TTE नीरज को थप्पड़ मारता है। फिर कहता है, खड़ा हो, खड़ा हो. नीरज ने गले में गमछा पहना हुआ है। TTE उसके गले से गमछे को पकड़कर उसको खींचता है। फिर वीडियो बनाने वाले को मारने की कोशिश करता है और वापस आकर उस आदमी को और थप्पड़ मारने लगता है।