यूपी के हमीरपुर में शादीशुदा हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह कराने का वायरल वीडियो होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस महिला के अपहरण की रिपोर्ट 6 दिसंबर को पति ने थाना बिवांर में दर्ज कराई थी। तब से पुलिस इसे बरामद नहीं कर सकी थी।
थाना मुस्करा के मसगांव गांव निवासी मनीष गुप्ता की आकांक्षा से शादी हुई थी। मनीष ने थाना बिवांर के छानी गांव में दुकान खोल रखी थी। इस बीच आकांक्षा की अनीस खां से मित्रता हो गई। अनीस बीएससी का छात्र है। पति के अनुसार दिसंबर में आकांक्षा अनीस के साथ फरार हो गई।
अब अचानक से उसकी पत्नी का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी अनीस भी दिख रहा है। वीडियो में मौलाना पत्नी का धर्म परिवर्तन कराकर अनीस से निकाह कराने की प्रक्रिया करते हुए दिखाई दिया।