iQOO इन दिनों फ्लैगशिप सेगमेंट के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। भारत में फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, इस फोन के आने से पहले iQOO Neo 7 5G की कीमत कम कर दी गई है। इस फोन को आप इसकी असल कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। यहां हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
iQOO फोन पर छूट उपलब्ध
12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले iQOO Neo 7 5G की कीमत 27,999 रुपये कर दी गई है। पहले इसकी कीमत 31,999 रुपये थी। इस हिसाब से देखा जाए तो इसकी कीमत में करीब 4,000 रुपये की कमी आई है। यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
iQOO Neo 7 5G के स्पेसिफिकेशन
Feature | Specification |
---|---|
Model | iQOO Neo 7 5G |
RAM | 12GB |
Storage Options | 256GB |
Original Price | ₹ 31,999 |
Discounted Price | ₹ 27,999 |
Display | 6.78-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 1080x2400px |
Processor | MediaTek Dimensity 8200 |
Operating System | Android 13 |
Camera | 64MP primary, 2MP macro, 2MP depth |
Selfie Camera | 16MP |
Battery | 5,000mAh with 120W fast charging |
Connectivity | Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, NFC |
डिस्प्ले- फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
परफॉर्मेंस- Iku का यह फोन 4nm तकनीक पर काम करने वाले मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
स्टोरेज- इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कैमरा- 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर।
सेल्फी कैमरा- सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए iQoo ने डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया है।